दिनांक ; 24 अप्रैल रविवार को
समय : सुबह 9 बजे
स्थान : ब्लॉक C में गार्ड रूम के पास के तिकोना पार्क में
कार्यक्रम : मासिक block कि मीटिंग
MOM ( Minutes Of Meeting ) :
Action Item --> Assigned To
1)) पीले sign बोर्ड पर मकान नंबर लिखवाना --> मुकेश समोता जी
2) सीवर / पानी / स्ट्रीट लाइट की समस्या --> follow up with Love rajput , twitter पर कंप्लेंट करे ग्रुप पर link डालना है और बाकी लोगों को retweet करना है
3) Block C Partes and Festival celebrations --> आगे से कोई पार्टी या सेलिब्रेशन सामूहिक पैसे से नहीं होगी जिन्हें करना है उन्हें अपना अलग से कलेक्शन करना होगा
4) सिक्योरिटी कलेक्शन --> 1 may रविवार को Defaulters से मिलकर बात की जायगी और उनकी शिकायत दूर की जायगी , जिनके घर बंद है उनके बंद घरो को security की ज्यादा जरुरत है अतः उनसे भी 400 रुपया प्रति महीना लिया जाएगा | सिक्यूरिटी का पैसा देने की जिम्मेदारी मकान मालिक की है |
5) फोगिंग का सामान --> मुकेश समोता जी बतायी गयी दूकान से लेकर आयेंगे और सुनील यादव प्रधान जी पेमेंट कर देगें
6) street लाइट दिन में ON रहती है --> सभी अपनी अपनी गली की street लाइट सुबह बंद करने की जिम्मेदारी लेंगे और आसपास के जल्दी उठकर मोर्निंग वाक को जाने वालों को भी लाइट बंद करने के कहेंगे |
7) Official group Block C ख़त्म किया जा रहा है | सभी इसे छोड़ दें | ज्यादा ग्रुप असुविधा करते हैं |
8) RK यादव जी सुनिशित करेंगे की सभी मकान मालिक owners ग्रुप में जुड़े रहें | जो निकल गए हैं उनको भी वापस जोड़ेंगे
9) Owners ग्रुप में राजीनीतिक, धार्मिक , सामाजिक , चुटकुले , गुड मोर्निंग , जन्मदिन की बधाई , त्योहारों की शुभकामनाओ आदि कोई पोस्ट ना करें | जिनको करना है वो व्यक्तिगत रूप से ही करें | यहाँ केवल सेक्टर 47 की समस्यों और समाधान पर ही चर्चा होगी |
10) बड़े पार्क में टूटे झूलो का समाधान --> RK यादव जी सुनील यादव प्रधान जी से followup करेंगे
जो विषय छूट गए है आप स्वयं आकर भी अगली मीटिंग में 29 May 2022 को बता सकते है।
No comments:
Post a Comment