1. Block C का account : Ravinder kumar ( H.No. 996 Block C) अपनी पत्नी नीलम रानी के नाम से एक नए personal account में block C के एकाउंट का पैसा रखेंगे इसके लिए एक अलग एकाउंट खुलवाया जायेगा।
समय सीमा
: 10 दिन में नया अकाउंट का नंबर publish किया जायगा
उत्तरदायी
व्यक्ति : Ravinder kumar
Status : Done
अकाउंट डिटेल्स नीचे दि गयी है
Name : Neelam Rani
Account number : 921010025869058
IFSC code : UTIB0001262
Axis Bank
Branch: Universal Trade Tower, Sector 49, Gurgaon
Paytm and UPI details and QR code will be published once
available
2. जसवंत
यादव जी ( जनरल सेक्रेटरी ) से रजिस्टर और पैसे का हिसाब लेकर आना
है
समय सीमा
: एक हफ्ते में
उत्तरदायी
व्यक्ति : विक्रम सिंह चौहान जी
Status : Done
चौहान जी ने पैसे का हिसाब दिनेश जी के दे दिया है
3. गली की सफाई : के लिए टेन्डर चेंज हुआ है। दो चार दिन में 3 आदमी सिर्फ ब्लॉक C के लिए अलॉट हो जाएंगे,
समय सीमा : एक हफ्ते में
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव जी
Status : चर्चा नहीं हुई
4. माली : विनोद ( 9589049339
) हर 15 दिन में ब्लॉक C में दो दिन पार्क में सफाई करेगा |
समय सीमा
: हर 15 दिन में
उत्तरदायी
व्यक्ति : विनोद माली ( 9589049339 ), RK यादव जी , गिरीश त्यागी जी , अपनी अपनी गली में सफाई करवाने
के लिए खड़े होंगे | जिस जिस को प्लाट में सफाई करवानी है वो कृपया नरेंदर भाई और RK यादव जी को अपना नाम दे दें |
Status : Done
गिरीश त्यागी जी माली से काम करवा
के ले रहे हैं | किसी को माली का कोई काम हो तो त्यागी जे से समरक कर सकता है | माली
का number ऊपर दिया हुआ है |
5. U टर्न के लिए 16 जुलाई को टेंडर खुलने वाले हैं। जब काम शुरू होगा
तब U टर्न पर टाइल लगवाई जायगी।
समय सीमा : टेंडर खुल गया है लगभग 1 महीने में
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : In process
जब भी दीवार के साथ की टाइल लगेंगी तब U टर्न पर भी लग जाएँगी
6. तीन Stainless
Steal के sign बोर्ड के लिए सुनील
यादव प्रधान जी से बात की जायगी |
समय सीमा : एक हफ्ते में RWA के सदस्यों की मीटिंग होगी उसमें योजना बनायीं
जायगी
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : In process
sunil जी ने कहा है तीन चार कोटेसन
मंगवा कर बोर्ड बनवा लो और बिल sunil जी को भेज दो वो पैसा दे देंगे
7. कबाड़ी
वाले को Block C में आने से मना कर दिया है। अगर वो ब्लॉक C के खाते में पैसा देगा तभी उसको अंदर आने दिया जायेगा
समय सीमा
: एक हफ्ते में
उत्तरदायी
व्यक्ति : नरेंद्र यादव जी
Status : चर्चा नहीं हुई
8. RK यादव जी एक हफ्ते में JCB मंगवाकर सभी खाली प्लाट की सफाई की
जायेगी करवाएंगे | जिनको
सफाई करवानी है ऐसे सभी व्यक्तियों को मशीन के साथ खड़ा होना होगा
समय सीमा
: एक हफ्ते में
उत्तरदायी
व्यक्ति : RK यादव जी
Status : In process
Sunil यादव जी ने कहा है की JCB जब
चाहये बता देना वो भेज देंगे
9. पीले sign बोर्ड पर नंबर लिखवाने के लिए RK यादव जी कार्यवाही करेंगे
समय सीमा
: 10 दिन में
उत्तरदायी
व्यक्ति : RK यादव जी
Status : चर्चा नहीं हुई
10. नयी फोगिंग मशीन लाएंगे।
समय सीमा
: एक हफ्ते में
उत्तरदायी
व्यक्ति : RK यादव जी , विक्रम सिंह चौहान जी ,
गिरीश
त्यागी जी और अरुण कुमार जी
Status : Done
मशीन आ चुकी है जो की RK यादव जी
के पास रखी है , गिरीश त्यागी जी माली को भेजकर दलबीर जी से गैस और कैमिकल मंगवा कर ब्लाक c में फोगिंग करवाएंगे ।
11. Maid : के फिक्स्ड चार्ज को लागु करना है | कौन और कैसे अभी तय नहीं है
समय सीमा
: अभी कुछ तय नहीं है
उत्तरदायी
व्यक्ति : अभी कुछ तय नहीं है
Status : चर्चा नहीं हुई
12. एकडेमी : वाले से पैसे की बात करनी है।
समय सीमा
: एक हफ्ते में
उत्तरदायी
व्यक्ति : नरेंद्र यादव जी बात करेंगे उससे
Status : चर्चा नहीं हुई
13. कैमरे की रिपेयरिंग को अभी पेन्डिंग में डाला गया है क्योंकि जिओ
का फाइबर ऑप्टिक्स और कैमरा का प्लान आने वाला है।
समय सीमा
: 3 महीने में
उत्तरदायी
व्यक्ति : नरेंद्र यादव जी
Status : चर्चा नहीं हुई
14. मैन रोड और मंदिर के पास अवैध कब्जा हटवाने के लिए RWA के सभी सदस्यों से बात करके RK जी अपडेट करेंगे।
समय सीमा
: 10 दिन में
उत्तरदायी
व्यक्ति : RK यादव जी
Status : In process
अवैध झुग्गी हटवाने के लिए कंप्लेंट लिख कर प्रधान जी आगे दे
देंगे| Main रोड की दुकानों
के लिए कुछ नहीं किया जा सकता
15. मैंन रोड और मैंन गेट पर reflection mirror लगवाना है
समय सीमा : एक हफ्ते में RWA के सदस्यों की मीटिंग होगी उसमें योजना बनायीं
जायगी
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : In process
sunil यादव जी ने कहा की 3-4
कोटेसन मंगवा लो और लगवा लो , बिल sunil जी पास करके पैसा दे देंगे
16. 989 के
सामने वाले तिकोना जेठालाल पार्क में water हार्वेस्टिंग लगवाने के लिए
समय सीमा : 15 दिन
उत्तरदायी व्यक्ति : पवन शर्मा जी
( 989 )
Status : in process
Sunil
यादव जी कहा की काम करवा लो और बिल उनको दे दो , पैसे
वो दे देंगे
17. जनरल सेक्रेटरी के रिक्त पद को भरने पर
चर्चा हुई |
समय सीमा : अभी वर्तमान जनरल
सेक्रेटरी का resignation अधिकारिक रूप से
प्राप्त नहीं हुआ है
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : Done
18. सिक्मैयूरिटी मनी के हिसाब किताब का reconciliation
RK yadav ji और सुनील जी एक हफ्ते में कर के सारा हिसाब
रविंदर
कुमार को दे देंगे ताकि उसे पब्लिश किया जा सके
समय सीमा
: 10 दिन में
उत्तरदायी
व्यक्ति : RK यादव जी, सुनील जी
Status : pending
19. सीवर के चम्बरों के सफाई
समय सीमा : प्रशाशनिक कार्य प्रगति पर है ,
2 -3 महीने
में में होने की
उम्मीद है
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : pending
sunil यादव जी ने कहा की main लाइन
में ब्लॉकेज है इसलिए जब वो खुल जाएँगी तो अन्दर की लाइन को बाल्टियों के गाद
निकाल कर खली करवाया जायगा
20. गेट का मेंटेनेंस का बिल sunil यादव प्रधान जी को भेजना है
उत्तरदायी व्यक्ति : रविंदर कुमार , नरेंदर यादव
21. सुभाष पार्क के कोने का सीवर का लेवल प्रधान जी
करवा देंगे
समय सीमा : चर्चा नहीं हुई
उत्तरदायी व्यक्ति : सुनील यादव
प्रधान जी
Status : pending
22. दो दुकानों के
सामने के पार्क की बाहरी दीवार की फेंसिंग
समय सीमा : 15 दिन में
उत्तरदायी व्यक्ति : चौहान जी ,
मुकेश जी
sunil यादव जी ने कहा की फेंसिंग करवा कर बिल उनको भेज दो वो पैसा दे
देंगे
23. चाय के लिए केतली , गार्ड के लिए बैटरी खरीदना और बड़े तिकोना पार्क में झंडा लगाने का
काम
समय सीमा : 15 अगस्त 2021 से पहले
उत्तरदायी व्यक्ति : मुकेश जी
24. पानी की टंकी भरने का अलार्म सभी
घरों में अनिवार्य किया गया है ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके |
समय सीमा : 30 अगस्त 2021 से पहले
उत्तरदायी व्यक्ति : सभी ब्लाक c
के owners
25. ब्लाक c की मीटिंग में सभी owners की उपस्थिति आपेक्षित है | बहुत से लोग
कभी मीटिंग में भाग नहीं लेते | उनको समझना चाहिये की वो लोकतंत्र के नागरिक है ,
राजशाही की प्रजा नहीं | सभी की भागीदारी
आवश्यक है |
समय सीमा : 30 अगस्त 2021 से पहले
उत्तरदायी व्यक्ति : सभी ब्लाक c
के owners
No comments:
Post a Comment